scorecardresearch
Tuesday, 19 August, 2025
होमदेशनैनीताल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं की जांच कुमाऊं आयुक्त करेंगे

नैनीताल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं की जांच कुमाऊं आयुक्त करेंगे

Text Size:

देहरादून, 19 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और बेतालघाट में पंचायत चुनावों के दौरान हाल में हुई गोलीबारी सहित अन्य घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की विस्तृत मजिस्ट्रेट जांच किए जाने के साथ ही दो पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण जिले से बाहर करने के मंगलवार को निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री ने बताया कि संपूर्ण मामले की विस्तृत मजिस्ट्रेट जांच कुमाऊं मंडल के आयुक्त द्वारा की जाएगी और उन्हें जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

उन्होंने बेतालघाट में हुई गोलीबारी तथा अन्य घटनाओं को देखते हुए भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा तल्लीताल के पुलिस थानाध्यक्ष का स्थानांतरण नैनीताल जिले से बाहर करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इन घटनाओं के दौरान दर्ज समस्त प्राथमिकियों की विस्तृत जांच अब सीबी-सीआईडी (अपराध शाखा-अपराध अन्वेषण विभाग) द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

मुख्यमंत्री के ये निर्देश उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताए जाने और इस संबंध में प्रदेश के गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को 22 अगस्त को पेश होने के निर्देश देने के बाद आए हैं ।

उच्च न्यायालय ने कानून-व्यवस्था पर यह नाराजगी नैनीताल जिला पंचायत के चुनाव के दौरान हुई घटनाओं के संबंध में स्वत: संज्ञान जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान जताई ।

भाषा दीप्ति सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments