scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशकेआरके को मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, दो साल पुराने सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा मामला

केआरके को मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, दो साल पुराने सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा मामला

पुलिस के मुताबिक दो साल पहले उनके द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उन्हें अरेस्ट किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने ‘केआरके’ के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता एवं फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान को एक कथित मानहानिकारक ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक दो साल पहले उनके द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उन्हें अरेस्ट किया गया है.

मलाड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुबई से आने के बाद सोमवार देर रात खान को मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने कथित ‘मानहानिकारक’ ट्वीट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.

अधिकारी ने बताया कि केआरके के खिलाफ पहले ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया था.

उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ 2020 में विभिन्न भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) तथा 500 (मानहानि के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

अधिकारी ने बताया कि शहर की पुलिस को सोमवार को उनके आने की जानकारी मिली और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

खान ने 2016 में दावा किया था कि उन्हें फिल्म निर्माता करण जौहर की एक फिल्म के पक्ष में ट्वीट करने के लिए पैसे दिए गए थे.

केआरके को आज ही बोरीवाली कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार मलाड पुलिस ने ख़ान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 294, 500, 501, 505 सहित कई अन्य धाराओं में गिरफ़्तार किया है.


यह भी पढ़ें-‘मन की बात’ में जागरूकता पर जोर के बीच विशेषज्ञों की नजर में कुपोषण भोजन की उपलब्धता से जुड़ा मुद्दा है


share & View comments