तिरुवनंतपुरम, 23 फरवरी (भाषा) दिवंगत अभिनेत्री केपीएसी ललिता उन चुनिंदा महान कलाकारों में से एक थीं, जो अपने बेजोड़ अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती थीं।
ललिता ने पांच दशक लंबे अपने करियर के प्रत्येक चरण में हर प्रकार के पात्रों में खुद को सहजता से ढाला और जीवंत अभिनय से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस दौरान उन्होंने एक लालची सास, जिज्ञासु पड़ोसी, प्यारी मां, दिखावा करने वाली कुंवारी लड़की, कट्टर नारीवादी, बातूनी महिला, सौम्य गृहिणी या एक बेसहारा महिला जैसे किरदारों को बखूबी निभाया।
केपीएसी ललिता का मंगलवार को देर रात यहां त्रिपुनिथुरा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थीं। उन्होंने अपने करियर में 550 से अधिक फिल्मों में काम किया। दो बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री मलयालम फिल्म उद्योग के अत्यधिक सम्मानित सितारों में से एक थीं। केपीएसी ललिता को ‘कुट्टुकुडुंबम’, ‘कट्टाथे किलिककोडु’, ‘अमरम’, ‘शांतम’ और ‘स्नेहावीदु’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है।
केरल के अलाप्पुझा जिले में फोटोग्राफर के अनंतन नायर और भार्गवी अम्मा के घर 25 फरवरी, 1947 को जन्मीं ललिता का मूल नाम माहेश्वरी अम्मा था।
बचपन में ही स्कूल छोड़ चुकीं, एक कुशल नर्तकी ललिता ने हमेशा रंगमंच की कलाकार बनने का सपना देखा। वह उस समय के एक प्रमुख वामपंथी रंगमंच समूह, ‘‘केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब’’ (केपीएसी) से भी जुड़ीं।
ममूटी ने टि्वटर पर दिग्गज अभिनेत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मैंने किसी ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसे मैं बहुत सम्मान देता और प्यार करता हूं। सम्मान के साथ उन यादों को साझा कर रहा हूं जिन्हें कभी नहीं भुला पाऊंगा।’’
दुलकिर सलमान (35) ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘मैंने एक सह-कलाकार के रूप में सबसे अधिक प्यार उनके लिए महसूस किया है। एक अभिनेत्री के रूप में वह करिश्माई व्यक्तित्व थीं। उनके साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा है।’’
सलमान ने ललिता के साथ ‘चार्ली’ और ‘वाराणे अवश्यामुंद’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
ललिता के साथ ‘एडम जोन’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘हीरो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुकुमारन ने ट्वीट किया, ‘‘आपके साथ रूपहले पर्दे पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी! मैं जिन बेहतरीन कलाकारों को जानता हूं, उनमें से एक आप थीं।’’
इसके अलावा कीर्ति सुरेश और फहाद फाजिल समेत अन्य कलाकारों ने भी दिग्गज अभिनेत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.