कवरत्ती, आठ फरवरी (भाषा) कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर, लक्षद्वीप प्रशासन ने द्वीप समूह में लागू कुछ प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने कहा कि जिन्होंने यात्रा से 14 दिन पहले टीके की दोनों खुराक ली हैं, उन्हें एक द्वीप से दूसरे द्वीप जाने के लिए कोई कोविड जांच करवाने की जरूरत नहीं है।
प्रशासन ने कहा कि लक्षद्वीप प्रशासन के तहत चलने वाले सभी यात्री पोत सौ प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ चल सकते हैं। जिलाधिकारी विक्रम राजा ए. ने एक आदेश में कहा कि जो लोग भी लक्षद्वीप आना चाहते हैं, उन्हें अपने साथ आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
आदेश में कहा गया कि जांच यात्रा से 48 घंटे के भीतर हुई होनी चाहिए और यात्रियों को द्वीप समूह पर पहुंचने के बाद तीन दिन तक पृथक-वास में रहना होगा।
भाषा यश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.