अहमदाबाद, 28 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के मद्देनजर गुजरात के 27 शहरों में रात्रि कर्फ्यू चार फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, रात्रि कर्फ्यू की तारीख बढ़ाने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में कोर कमेटी की बैठक के दौरान लिया, हालांकि गुजरात में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 12,131 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
मामलों में अचानक वृद्धि के बाद राज्य सरकार ने 21 जनवरी को आठ प्रमुख शहरों के अलावा 19 शहरों में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की थी। एक अधिकारी ने कहा कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लागू कर्फ्यू की अवधि 29 जनवरी को समाप्त होने वाली थी, इसलिए इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार, सैलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर आदि को रात 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति है, वहीं होटल और रेस्तरां से भोजन की 24 घंटे होम डिलीवरी की अनुमति है।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.