scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमदेशकोविड-19 संक्रमित कनिका के करीबी मित्र ओजस की रिपोर्ट निगेटिव, यूपी पुलिस को थी तलाश

कोविड-19 संक्रमित कनिका के करीबी मित्र ओजस की रिपोर्ट निगेटिव, यूपी पुलिस को थी तलाश

मुंबई का रहने वाला उनका मित्र ओजस देसाई ने 14 मार्च को कनिका के साथ होटल ताज में चेक-इन किया था. फिर वह 16 मार्च को लखनऊ को छोड़कर चला गया जिसके बाद यूपी पुलिस को उसकी तलाश में जुटी थी.

Text Size:

लखनऊ: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से उनके संपर्क में आए लोगों के टेस्ट कराने के लिए यूपी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है लेकिन इस बीच उसके एक मित्र के गायब होने की खबरें भी आ रही थीं.

दरअसल मुंबई का रहने वाला उनका मित्र ओजस देसाई ने 14 मार्च को कनिका के साथ होटल ताज में चेक-इन किया था. फिर वह 16 मार्च को लखनऊ को छोड़कर चला गया जिसके बाद यूपी पुलिस को उसकी तलाश में जुटी थी ताकि उसका टेस्ट कराया जा सके. सोमवार को लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर डाॅ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ओजस की जानकारी मिल गई है और उनकी रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आई है.


यह भी पढ़ें: कनिका कपूर के साथ पार्टी में थे वसुंधरा और सांसद दुष्यंत, राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना वायरस का खतरा


दिप्रिंट से बातचीत में डाॅ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें ये जानकारी मिली है कि ओजस का टेस्ट दूसरे शहर में हुआ था जो कि निगेटिव पाया गया है. फिलहाल वह क्वरेंटाइन में है. एक बार अभी बाद में भी टेस्ट संभव है. ओजस ने भी ट्वीट करके ये जानकारी दी है.

डाॅ.अग्रवाल ने कहा, ‘हम कनिका के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश में हैं और सबके टेस्ट जरूरी हैं.’

दूसरी ओर होटल ताज ने भी कनिका के संपर्क में आए 11 लोगों को क्वरेंटाइन कर दिया गया है. सभी की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है.

बता दें कि 13 से 16 मार्च के बीच कनिका ने लखनऊ में तीन पार्टियां अटैंड की थीं. पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के भतीजे व इंटीरियर डिजाइनर आदिल अहमद द्वारा दी गई एक पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व उनके पुत्र दुष्यंत सिंह, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद व उनका परिवार, यूपी के स्वास्थ्यमंत्री जय प्रताप सिंह मौजूद थे. इसके
मंत्री जय प्रताप समेत 28 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को आ गई थी.


यह भी पढ़ें: सांसद दुष्यंत सिंह ने खुद क्वारेंटाइन किया, कनिका कपूर पर दर्ज हुआ मुकदमा


यूपी के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक सभी 28 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल एहतियात बरतने के लिए सभी लोग 14 दिनों तक आइसोलेट रहेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद व उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

फिलहाल कनिका लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में क्वरेंटाइन पर हैं. वह डाॅक्टरों की निगरानी में हैं. बता दें कि सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल की ओर से दी गई तहरीर में कनिका पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज हुआ है. इनमें कनिका पर सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और जानबूझकर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप है.

share & View comments