scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशकोविड-19 : इंदौर में किशोर विद्यार्थियों के टीकाकरण में ‘‘लापरवाही’’ पर चार निजी विद्यालय सील

कोविड-19 : इंदौर में किशोर विद्यार्थियों के टीकाकरण में ‘‘लापरवाही’’ पर चार निजी विद्यालय सील

Text Size:

इंदौर, 31 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रशासन ने कोविड-19 के खिलाफ किशोर विद्यार्थियों के टीकाकरण में कथित लापरवाही पर सोमवार को चार निजी विद्यालयों को अगले आदेश तक सील कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि आकस्मिक जांच के बाद प्रशासन की इस कार्रवाई का सामना करने वाले चारों विद्यालयों के 15 से 17 वर्ष की उम्र वाले कुल 547 विद्यार्थियों ने अब तक महामारी रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ली है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि किशोर विद्यार्थियों के टीकाकरण में लापरवाही पर उनके विद्यालयों की जिम्मेदारी तय करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि 15 से 17 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों को महामारी रोधी टीका लगाने के लिए इंदौर के अधिकांश निजी और सरकारी विद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 1,98,833 मरीज मिले हैं जिनमें से 1,427 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments