कवारत्ती, 22 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लक्षद्वीप प्रशासन ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिये शनिवार को अन्य शैक्षणिक संस्थानों के बीच नौवीं तक की मदरसा कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और जहाजों में यात्रियों की संख्या को प्रतिबंधित कर दिया है ।
जिलाधिकारी एस आस्कर अली ने एक आदेश में कहा कि लक्षद्वीप प्रशासन के तहत सभी यात्री जहाज / एचएससी नौकाओं को द्वीपों से कोच्चि तक और अंतर-द्वीपीय आवागमन के लिए 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा ताकि अगले आदेश तक उचित सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित की जा सके।
आदेश में कहा गया है कि सभी यात्री जहाजों को पूरा मेडिकल कोटा टिकट जारी किया जा सकता है।
इसमें कहा गया है, ‘‘संघ शासित प्रदेश में सभी मदरसों में नौवीं तक की प्रत्यक कक्षाओं, इस्लामी नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, ट्यूशन सेंटर आदि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’
इसमें यह भी कहा गया है कि उन सभी यात्रियों के लिये आरटीपीसीआर और ट्रू नेट निगेटिव जांच प्रमाणपत्र दिखाना आवश्यक कर दिया गया है जो एक द्वीप से दूसरे पर जाना चाहते हैं ।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.