scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशकोविड-19 के कारण हड्डियों को पहुंच सकता है गंभीर नुकसान : अध्ययन

कोविड-19 के कारण हड्डियों को पहुंच सकता है गंभीर नुकसान : अध्ययन

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) एक अध्ययन से पता चला है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस से संक्रमण जो कोविड-19 का एक कारण बनता है, बीमारी के ठीक होने के बाद के चरणों में हड्डियों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

जर्नल ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ में प्रकाशित अध्ययन कोविड-19 की संभावित दीर्घकालिक जटिलताओं के बारे में जानकारी देता है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि फेफड़ों के संक्रमण के अलावा, जिन लोगों को लंबे वक्त तक कोविड रहा है उनके शरीर के कई अंगों में मुशकिलों की बात सामने आई है। अध्ययन में पता चला है कि कोविड से हड्डियों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।

भाषा फाल्गुनी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments