पोर्ट ब्लेयर/पुडुचेरी/शिलांग, 27 जनवरी (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 83 और पुडुचेरी में 940 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में 288 नए मामले सामने आए।
अंडमान के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण के 83 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 9,605 हो गए। उन्होंने कहा की पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई और अभी 545 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस बीच पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 940 नए मामले सामने आए और कोविड से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं, मेघालय में पिछले एक दिन में 288 और लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 89,839 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार ने कहा कि महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,509 पर पहुंच गई। मेघालय में अभी कोविड के 2,415 मरीज उपचाराधीन हैं।
भाषा यश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.