तिरुवनंतपुरम/अमरावती/हैदराबाद, 26 जनवरी (भाषा) केरल में बुधवार को कोविड-19 के 49,771 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,74,857 हो गई है।
वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 140 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 52,281 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। मौत के नए मामलों में 77 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है जबकि 63 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
इससे पहले राज्य में मंगलवार को रिकॉर्ड 55,475 नये मामले सामने आए थे। राज्य में 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या थी।
स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति में कहा कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,03,553 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 4,57,329 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 10,938 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 9,567 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 6,945 जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,449 नए मामले दर्ज किए गए।
विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 34,439 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 54,21,307 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,00,556 हो गयी है, जिसमें से केवल 3.6 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।
वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,618 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,22,573 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,570 हो गयी।
बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 8,687 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की की संख्या बढ़कर 21,01,685 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 1,06,318 हो गई है। संक्रमण की दर करीब 30 प्रतिशत दर्ज की गयी।
बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों में विशाखापत्तनम में सर्वाधिक 1,791 नये मामले सामने आए। इसके बाद अनंतपुरमु में 1,650, गुंटूर में 1,464, कुरनूल में 1,409, प्रकाशम में 1,295 और एसपीएस नेल्लोर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,007 नये मरीज मिले। पूर्वी गोदावरी, एसपीएस नेल्लोर और विशाखापत्तनम जिले में कोविड-19 के दो-दो मरीजों की मौत हुई।
इस बीच, तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 3,801 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,155 हो गई। वहीं, राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,078 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सर्वाधिक 1,570 नये मामले सामने आए। इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 254 जबकि रंगा रेड्डी में 284 नये मामले मिले।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,046 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में अभी तक संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7,05,054 हो गई।
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 38,023 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 88,867 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 3.16 करोड़ नमूनों की जांच की गई है। राज्य में मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 94.37 प्रतिशत हो गयी है। भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.