गंगटोक/शिलांग, 25 जनवरी (भाषा) सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के 237 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,333 हो गई जबकि इस दौरान एक रोगी की मौत होने से मृतक संख्या 424 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी सिक्किम से 146, पश्चिम सिक्किम से 58 जबकि दक्षिण सिक्किम से 22 नये मामले सामने आए हैं। सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,082 हो गयी है। राज्य में अब तक 34,238 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।
संक्रमण की दर 18.3 प्रतिशत बनी हुई है जबकि ठीक होने की दर 93.2 प्रतिशत है। बुलेटिन के मुताबिक सिक्किम में अब तक 3,03,234 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है, जिसमें से 1295 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।
इस बीच, मेघालय में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 397 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 89,161 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी।
वहीं, राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,499 हो गई है।
स्वास्थ्य सेवा विभाग के निदेशक अमन वार के मुताबिक, मेघालय में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 293 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में अभी तक संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 85,302 हो गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 2,360 है।
राज्य में अब तक 9,29,454 लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
भाषा रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.