scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशकोविड-19 : आंध्र में 14,502 नये मामले, नगालैंड में दो मरीजों की मौत

कोविड-19 : आंध्र में 14,502 नये मामले, नगालैंड में दो मरीजों की मौत

Text Size:

अमरावती/कोहिमा, 24 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 14,502 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,95,136 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। आंध्र में संक्रमण की दर 35 प्रतिशत को पार कर गयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान महामारी से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,549 हो गयी है। इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,440 नये मामले सामने आये थे।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,800 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,87,282 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 93,305 हो गई है।

विशाखापत्तनम जिले में 1,728, अनंतपुरमू में 1,610, प्रकाशम में 1,597, कुरनूल में 1,551, कडप्पा में 1,492 और एसपीएस नेल्लोर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,198 नये मामले दर्ज किए गए। पश्चिम गोदावरी जिले में संक्रमण के कारण दो जबकि गुंटूर, कुरनूल, श्रीकाकुलम, एसपीएस नेल्लोर और विशाखापत्तनम में एक-एक मरीज की मौत हुई।

इस बीच, नगालैंड में सोमवार को कोविड-19 के 69 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,654 पर पहुंच गयी। वहीं, राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 707 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 57 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 30,919 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 693 हो गयी है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 91.87 प्रतिशत हो गयी है।

नगालैंड में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 13,96,778 खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments