scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशकोविड-19: राजस्थान के आठ जिलों में 100 फीसद टीकाकरण पूरा

कोविड-19: राजस्थान के आठ जिलों में 100 फीसद टीकाकरण पूरा

Text Size:

जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस से निपटने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान के आठ जिलों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने उम्मीद जतायी कि राजस्थान जल्द ही 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के आठ जिलों में लक्षित जनसंख्या का 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है और 10 जिलों में 80 से 90 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जल्द ही राज्य शत प्रतिशत टीकाकरण के जादुई आंकड़े को छू लेगा।’’

मीणा ने राज्य में व्यापक स्तर पर किए जा रहे टीकाकरण के लिए चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि स्वास्थ्यकर्मी कड़ी मेहनत करके आमजन को कोरोना वायरस से बचाने का अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य के जयपुर (प्रथम एवं द्वितीय), हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बूंदी जिलों में लक्षित लाभार्थियों का 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य के चिकित्सा अधिकारियों को 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं और आमजन को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए स्थानीय और राज्य स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

मीणा ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के 60 प्रतिशत से अधिक किशोरों ने उनके लिए तीन जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के बाद महज 17 दिन में पहली खुराक लगवा ली है। राज्य में 19 जनवरी तक 5,14,95,402 लक्षित जनसंख्या के मुकाबले 4,86,92,936 लोगों को टीके की पहली एवं तीन करोड़ 81 लाख 4,336 को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है। इस तरह कुल 94.6 प्रतिशत को पहली एवं 78 फीसद लक्षित आबादी को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है।

भाषा पृथ्वी कुंज बिहारी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments