वायनाड (केरल), 15 मई (भाषा) कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के हस्तक्षेप के बाद दक्षिण रेलवे ने कोट्टायम-नीलांबुर रेलगाड़ी के लिए दो अतिरिक्त डिब्बों को मंजूरी दे दी है।
पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया कि 22 मई से रेलगाड़ी में दो अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे।
पार्टी ने कहा कि यह निर्णय पांच मई को प्रियंका गांधी द्वारा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुलाई गई बैठक के बाद लिया गया। प्रियंका उस समय वायनाड में थीं और उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की यह मांग सामने रखी थी।
बयान में कहा गया है कि इस रेलगाड़ी में अब तक 12 डिब्बे थे, लेकिन अब इसमें एक अतिरिक्त सामान्य डिब्बा और एक गैर वातानुकूलित चेयर कार भी जोड़ी जाएगी।
रेलगाड़ी में यात्रा करने वाले लोगों के समक्ष एक अन्य समस्या आरक्षित डिब्बे की कमी थी और सांसद ने आश्वासन दिया कि वह यह सुविधा भी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगी।
बयान में कहा गया है कि रेलगाड़ी में आरक्षित डिब्बे की कमी के कारण पर्यटकों और हवाई अड्डा यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए पहले से सीट आरक्षित कराने में दिक्कत हो रही है।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.