कोटा (राजस्थान), 14 मई (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अपने नतीजे से हताश एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
छात्र की पहचान बिहार के जहानाबाद निवासी अनिकेश के रूप में हुई है। छात्र मंगलवार शाम को यहां अपने पीजी (किराए के कमरे) में छत के पंखे से बंधे फंदे से लटका पाया गया था।
मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के परिणाम आने के बाद अनिकेश निराश था। अनिकेश को 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 61 प्रतिशत अंक मिले थे जो उसकी उम्मीदों से बेहद कम थे।
अनिकेश की मां ने उसे सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब वह कुछ देर के लिए बाहर गई थीं तभी उसने यह कदम उठा लिया।
उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
अनिकेश पढ़ाई के लिए अपनी मां के साथ कोटा में रह रहा था। हालांकि, उसने शहर के किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला नहीं लिया था।
पुलिस ने बताया कि छात्र की मां ने बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसका शव उन्हें सौंप दिया गया।
भाषा सुरभि संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.