भुवनेश्वर, 22 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले को वर्ष 2024 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के वास्ते प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोक सेवा दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान कोरापुट के जिलाधिकारी वी. कीर्तिवासन को यह पुरस्कार दिया।
कोरापुट को वर्ष 2024 के लिए ‘‘जिले का समग्र विकास’’ श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त करने पर कोरापुट जिला प्रशासन को बधाई दी।
अट्ठारह अप्रैल को कोरापुट के नाम की घोषणा होने के बाद माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 के लिए चुने जाने पर कोरापुट के जिलाधिकारी और उनकी टीम को बधाई। समग्र जिला विकास में उनका अनुकरणीय कार्य वास्तव में सराहनीय है। मैं कामना करता हूं कि वह आगे भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करते रहें और दूसरों को प्रेरित करते रहें।’’
कोरापुट के असाधारण और कुशल शासन तथा जिले में पिछले 18 महीनों के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सख्यम आंगनवाड़ी, पोषण योजना और अन्य योजनाओं जैसी 11 प्रमुख केंद्रीय सरकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के उपलक्ष्य में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।
कोरापुट के जिलाधिकारी वी. कीर्तिवासन ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार कोरापुट के हर उस व्यक्ति का है जिसने समर्पण, निष्ठा और प्रगति के लिए साझा दृष्टिकोण के साथ काम किया है। यह जिला प्रशासन में लोगों की भावना और विश्वास को दर्शाता है।’’
भाषा प्रीति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.