scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशकोरापुट के सांसद उलाका, गुनुपुर के विधायक गोमांगो एसओडीसी गठन के लिए कार्यबल में शामिल

कोरापुट के सांसद उलाका, गुनुपुर के विधायक गोमांगो एसओडीसी गठन के लिए कार्यबल में शामिल

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को दक्षिणी ओडिशा विकास परिषद (एसओडीसी) की स्थापना के लिए गठित कार्यबल में कोरापुट के सांसद सप्तगिरी उलाका और गुनुपुर के विधायक सत्यजीत गोमांगो को शामिल किया है।

कार्यबल का नेतृत्व स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड कर रहे हैं। कांग्रेस नेता उलाका और गोमांगो को शामिल करने के बाद, कार्यबल में अब तीन पदेन सदस्यों को छोड़कर 11 सदस्य हो गए हैं।

तीन पदेन सदस्य हैं राजस्व संभागीय आयुक्त (दक्षिणी प्रभाग), राजस्व संभागीय आयुक्त (केंद्रीय प्रभाग) और पश्चिमी ओडिशा विकास परिषद (डब्ल्यूओडीसी) के प्रबंध निदेशक।

इससे पहले, परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गोकुलानंद मल्लिक, नबरंगपुर के सांसद बलभद्र माझी, कंधमाल के सांसद सुकांत कुमार पाणिग्रही, दिगपहांडी के विधायक सिद्धांत महापात्र, मलकानगिरी के विधायक नरसिंह मदकामी, परलाखेमुंडी विधायक रूपेश कुमार पाणिग्रही, फुलबनी विधायक उमा चरण मल्लिक और पट्टांगी विधायक रामचन्द्र कदम को इस कार्यबल का सदस्य नियुक्त किया गया।

प्रस्तावित एसओडीसी से क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है, जिसका उद्देश्य राज्य की विकास प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों को शामिल करना है। इससे पहले, माझी ने विधानसभा में परिषद के महत्व पर जोर दिया था।

आधिकारिक बयान के अनुसार, कार्यबल का गठन विकास परिषद की स्थापना, इसकी संरचना और कार्यप्रणाली पर सिफारिशें देने के लिए किया गया है। कार्यबल यह भी तय करेगा कि कौन से जिले और ब्लॉक इसका हिस्सा होंगे।

योजना और समन्वय विभाग के विशेष सचिव कार्यबल के सदस्य संयोजक के रूप में काम करेंगे।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनावी घोषणापत्र में राज्य के दक्षिणी और उत्तरी दोनों क्षेत्रों के लिए विकास परिषद बनाने का वादा किया था।

भाषा आशीष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments