scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशकोरापुट कॉफी सचमुच स्वादिष्ट, ओडिशा का गौरव है: प्रधानमंत्री मोदी

कोरापुट कॉफी सचमुच स्वादिष्ट, ओडिशा का गौरव है: प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कोरापुट की कॉफी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गर्म पेय पदार्थ वास्तव में स्वादिष्ट है और ओडिशा का गौरव है।

मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा, “चाय के साथ मेरा जुड़ाव तो आप सभी जानते ही हैं, लेकिन आज मैंने सोचा कि ‘मन की बात’ में क्यों न कॉफी पर चर्चा की जाए। आपको याद होगा, बीते साल मैने ‘मन की बात’ में अराकू कॉफी पर बात की थी।”

मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले ओडिशा के कई लोगों ने उनसे कोरापुट कॉफी को लेकर भी अपनी भावनाएं साझा की थीं।

उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि ‘मन की बात’ में कोरापुट कॉफी पर भी चर्चा की जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे बताया गया है कि कोरापुट कॉफी का स्वाद गजब होता है, और इतना ही नहीं, स्वाद तो स्वाद, कॉफी की खेती भी लोगों को फायदा पहुंचा रही है|”

उन्होंने कहा कि कोरापुट में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने जुनून की वजह से कॉफी की खेती कर रहे हैं ।

मोदी ने कहा कि वे लोग अच्छी-खासी नौकरी करते थे, लेकिन वो कॉफी को इतना पसंद करते हैं कि इस क्षेत्र में लग गए और अब सफलता से इसमें काम कर रहे हैं ।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ऐसी कई महिलाएं भी हैं, जिनके जीवन में कॉफी से सुखद बदलाव हुआ है। कॉफी से उन्हें सम्मान और समृद्धि, दोनों हासिल हुई है । सच ही कहा गया है : कोरापुट कॉफी अत्यंत सुस्वादु। एहा ओडिशार गौरव।”

उन्होंने कहा कि भारतीय कॉफी दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय हो रही है, और कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल जैसे राज्यों का जिक्र किया जहां कॉफी की खेती की जाती है।

मोदी ने कहा, “भारतीय कॉफी की विविधता वाकई अद्भुत है।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments