scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशक्रिसमस के दिन 11 बजे तक चलेगी कोलकाता मेट्रो

क्रिसमस के दिन 11 बजे तक चलेगी कोलकाता मेट्रो

Text Size:

कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) कोलकाता मेट्रो क्रिसमस की रात (25 दिसंबर) को न्यू गरिया से दमदम (ब्लू लाइन) के लिए आखिरी ट्रेन सामान्य समय रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे चलाई जाएगी, ताकि हजारों जश्न मनाने वालों को सुविधा मिल सके।

मेट्रो रेलवे ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘दक्षिणेश्वर से आखिरी ट्रेन इसी तरह रात 10.53 बजे न्यू गरिया (कवि सुभाष) के लिए स्टेशन से रवाना होगी।’

बयान में कहा गया कि सेवाएं दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक सात मिनट के अंतराल पर चलाई जाएंगी।

बयान में कहा गया है, ‘क्रिसमस पर पार्क स्ट्रीट और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो ब्लू लाइन पर देर रात सेवाएं संचालित करने जा रही है। सेवाएं उस दिन सुबह छह बजकर 50 मिनट पर होंगी।’

बयान में कहा गया है, ‘इस गलियारे के पूरे हिस्से पर कुल 224 सेवाएं संचालित की जाएंगी।’

पिछले कुछ वर्षों में पार्क स्ट्रीट शहर में क्रिसमस समारोहों के लिए शीर्ष स्थलों में से एक बन गया है, क्योंकि यहां हजारों लोग आते हैं।

भाषा

योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments