scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशकोलकाता मेट्रो रेलवे ने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं शुरू कीं

कोलकाता मेट्रो रेलवे ने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं शुरू कीं

Text Size:

कोलकाता, 23 मई (भाषा) मेट्रो रेलवे कोलकाता ने शुक्रवार को ब्लू और ग्रीन लाइन कॉरिडोर के एस्प्लेनेड स्टेशन पर ‘डिजिटल लॉकर’ और विशेष आराम कुर्सियों समेत कई यात्री-अनुकूल सुविधाएं शुरू कीं।

मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी ने ग्रीन लाइन (हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड कॉरिडोर) पर हावड़ा स्टेशन बिल्डिंग परिसर और ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर) पर एस्प्लेनेड स्टेशन पर नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया।

यात्री अब थकान भरी यात्रा के बाद ‘बॉडी मसाज’ के विकल्प का लाभ उठा सकते हैं और आरामकुर्सी पर विश्राम कर सकते हैं।

इसके अलावा, यात्रियों को किफायती दरों पर एक निश्चित अवधि के लिए कीमती सामान सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल लॉकर उपलब्ध कराए गए हैं।

मेट्रो के प्रवक्ता ने कहा कि ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन कॉरिडोर के कुछ अन्य स्टेशनों पर भी ऐसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments