कोलकाता, पांच मई (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस ने शहर के बड़ा बाजार इलाके में एक होटल में लगी भीषण आग की घटना के सिलसिले में सोमवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गिरफ्तार व्यक्ति शेख मोहम्मद सगीर अली होटल में चल रहे निर्माण कार्य का सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) था। अधिकारी ने बताया कि उसने कथित तौर पर परिसर में ज्वलनशील पदार्थ जमा कर रखे थे।
इस सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
होटल की पहली मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था और पुलिस को संदेह है कि आग उसी क्षेत्र से लगी थी।
पुलिस ने पिछले बृहस्पतिवार को रितुराज होटल के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था। यह घटना 29 अप्रैल को मध्य कोलकाता में हुई भीषण आग की घटना के दो दिन बाद हुई।
एक दिन बाद इंटीरियर डेकोरेटर खुर्शीद आलम को उसके पार्क सर्कस स्थित घर से हिरासत में लिया गया।
अग्निशमनकर्मियों ने बुधवार को भीड़भाड़ वाले बड़ाबाजार क्षेत्र में मेछुआ फलपट्टी स्थित छह मंजिला होटल के खंडहरों से 13 जले हुए शव बरामद किए थे, जबकि बाद में एक अन्य पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई थी।
पीड़ितों में एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.