scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकोलकाता एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई समेत 6 शहरों के लिए 6 से 19 जुलाई के बीच यात्री उड़ान नहीं होगी

कोलकाता एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई समेत 6 शहरों के लिए 6 से 19 जुलाई के बीच यात्री उड़ान नहीं होगी

भारत ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया. भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें अभी भी निलंबित हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए 6 जुलाई से 19 जुलाई के बीच कोई भी यात्री उड़ानें संचालित नहीं होंगी. कोलकाता हवाई अड्डे ने शनिवार को इसकी घोषणा की.

यह निर्णय देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने के मद्देनजर लिया गया है.

गौरतलब है कि भारत ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया. भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें अभी भी निलंबित हैं.

कोलकाता हवाईअड्डा ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, ‘यह सूचित किया जाता है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए 6 से 19 जुलाई 2020 तक या अगले आदेश तक कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी। असुविधा के लिए खेद है.’

share & View comments