scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशविधान परिषद में मोबाइल फोन पर रमी खेलने के लिए कोकाटे को बर्खास्त किया जाए : पटोले

विधान परिषद में मोबाइल फोन पर रमी खेलने के लिए कोकाटे को बर्खास्त किया जाए : पटोले

Text Size:

मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को विधान परिषद में मानसून सत्र के दौरान मोबाइल फोन पर रमी खेलने के कारण देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक रोहित पवार द्वारा कोकाटे का वीडियो पोस्ट किए जाने और भारी विवाद खड़ा होने के बाद मंत्री ने रविवार को सफाई दी कि वह बस अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किए गए गेम को हटाने का प्रयास कर रहे थे। कोकाटे ने दावा किया कि जब राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की कार्यवाही स्थगित हुई, तब वह अपना फोन चेक कर रहे थे।

पटोले ने भंडारा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर सरकार में थोड़ी भी शर्म है तो उसे कोकाटे का इस्तीफा मांगना चाहिए। हमारी अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है। कृषि मंत्री किसानों के कल्याण के लिए नीतियां बनाने के बजाय सदन में बैठकर मोबाइल फोन पर गेम कैसे खेल सकते हैं?’’

उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार को किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी और फसल बीमा की घोषणा करनी चाहिए।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments