scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशमोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर किशन रेड्डी ने राहुल पर निशाना साधा

मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर किशन रेड्डी ने राहुल पर निशाना साधा

Text Size:

जम्मू, 24 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को यह समझने के लिए भारत के किसानों, सैनिकों, वैज्ञानिकों, युवाओं और महिलाओं से बातचीत करनी होगी कि मोदी में आत्मविश्वास कहां से आता है।

जम्मू में संवाददाताओं से मुखातिब रेड्डी ने कहा कि अगर राहुल को मोदी से भय के बारे में जानना है, तो उन्हें आतंकवादियों, अलगाववादियों, भ्रष्टाचारियों, पाकिस्तान और देश विरोधी ताकतों से इस बारे में पूछना चाहिए।

रेड्डी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। कांग्रेस नेता ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली में कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) ने लोकसभा चुनाव के बाद “मोदी का मनोबल तोड़ दिया।” उन्होंने कहा था, “वह (मोदी) 56 इंच के सीने का दावा करते थे, लेकिन अब वह पहले जैसे व्यक्ति नहीं रहे।”

जम्मू-कश्मीर के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी रेड्डी जम्मू के एमए स्टेडियम में 28 सितंबर को प्रस्तावित मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे थे।

उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मविश्वास को समझना चाहते हैं, तो उन्हें देश के किसानों, जवानों, वैज्ञानिकों, युवाओं और महिलाओं से पूछना चाहिए, वे उन्हें सब कुछ बता देंगे, क्योंकि उन्हीं के दम पर मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने।”

रेड्डी ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में काफी कमी आई है।

कांग्रेस नेता के खिलाफ हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “राहुल गांधी देश विरोधी ताकतों से भारत को तोड़ने का आत्मविश्वास हासिल करते हैं। उन्हें लगता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आत्मविश्वास डगमगा दिया है। लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मोदी का आत्मविश्वास भारत के 140 करोड़ लोगों के समर्थन से उपजा है।”

रेड्डी ने कहा, “मोदीजी न केवल भारतीयों के दिलों में, बल्कि वैश्विक परिदृश्य में भी बसते हैं।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी के समर्थन की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनता पहले ही चुनाव के जरिये उनके नेतृत्व को मान्यता दे चुकी है।”

रेड्डी ने राहुल और कांग्रेस पर आजादी के बाद से नफरत भरे अभियानों को बढ़ावा देने और लोगों को जाति, धर्म एवं क्षेत्र के आधार पर बांटने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “राहुल की स्पष्ट मंशा देश के भीतर कलह पैदा करना है, जैसा कि विदेश में दिए गए उनके बयानों से पता चलता है।”

केंद्रीय मंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की नीतियों की वजह से क्षेत्र में आतंकवाद पर लगाम लगाने में मदद मिली है।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments