नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) फिल्म निर्माता किरण राव 27वें शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एसआईएफएफ) के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंडल (ज्यूरी) का हिस्सा होंगी।
राव इतालवी निर्देशक और पटकथा लेखक ग्यूसेप टॉर्नेटोर के नेतृत्व वाले निर्णायक मंडल में शामिल होंगी। ग्यूसेप को ऑस्कर विजेता ‘सिनेमा पैराडाइसो’ के लिए जाना जाता है।
किरण की फिल्म ‘लापता लेडीज’ 96वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी।
निर्णायक मंडल में अर्जेंटीना के फिल्म निर्माता इवान फंड, चीनी अभिनेता और निर्देशक हुआंग बो, चीनी निर्देशक और वृत्तचित्र फिल्म निर्माता यांग लीना और प्रशंसित चीनी अभिनेत्री योंग मेई सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।
भाषा संतोष शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.