सोनभद्र, (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण करने के बाद उसका हाथ पैर बांधे वीडियो बनाकर घर वालों को भेजकर फिरौती मांगने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अपहृत युवती को बरामद कर लिया गया है।
सोनभद्र पुलिस ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा का एक वीडियो बयान साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कई पुलिस टीम मामले की जांच कर रही थी और आज सुबह लड़की को सुरक्षित हालत में बरामद किया गया।’’
उन्होंने कहा कि पूछताछ में सामने आया कि लड़की मोहल्ले में रहने वाले पंकज नामक लड़के के साथ गयी थी। दोनों एक दूसरे को जानते थे।
एसपी ने कहा कि पंकज फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
इसके पहले म्योरपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हेमंत कुमार सिंह ने बताया था कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की 19 वर्षीय युवती के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो भेजकर फिरौती की मांग की गयी है।
उन्होंने घटना का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने 22 नवंबर को पुलिस को सूचित किया कि उसकी बेटी 19 नवंबर को अपनी एक सहेली से मिलने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।
एसएचओ ने बताया कि अपनी बेटी की काफी तलाश करने के बाद शिकायतकर्ता महिला ने विंढमगंज निवासी एक युवक पर उसे भगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
एसएसओ ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब सोमवार को पीड़ित महिला के पुत्र के मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें उसकी बेटी के हाथ पैर बंधे हुए दिख रहे हैं और वह अपने परिजनों से अपहरणकर्ताओं को पैसे देकर खुद को छुड़ाने की गुहार लगा रही है।
सिंह ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को सोमवार की शाम इस मामले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.