scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशखेलो इंडिया यूथ गेम्स: भागलपुर में तमिलनाडु के सरवेश का तीरंदाजी में गोल्ड पर निशाना

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: भागलपुर में तमिलनाडु के सरवेश का तीरंदाजी में गोल्ड पर निशाना

सरवेश ने सितंबर 2024 में ताइपे में हुए यूथ इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया था. इसके बाद फरवरी 2025 में बैंकॉक में एशिया कप में भाग लिया और देहरादून में टॉप-8 में जगह बनाई.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की अंडर-18 तीरंदाजी प्रतियोगिता जोरों पर है. इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु के 16 वर्षीय सरवेश अपनी जबरदस्त चुनौती पेश कर रहे हैं. वह अपने राज्य के इकलौते खिलाड़ी हैं जो इस वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं और अब पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच चुके हैं. गुरुवार को उनका मुकाबला महाराष्ट्र के उज्जवल भरत ओलेकर से होगा.

सरवेश की मां तमिलनाडु में एसपी पद पर कार्यरत हैं और उनका बेटा अब तीरंदाजी में स्वर्ण जीतने को तैयार है. सरवेश ने कहा, “पिछले टूर्नामेंट में की गई गलतियों को यहां नहीं दोहराऊंगा. आज का प्रदर्शन संतोषजनक रहा, उम्मीद है फाइनल में गोल्ड जीतूंगा.”

सरवेश ने सितंबर 2024 में ताइपे में हुए यूथ इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया था. इसके बाद फरवरी 2025 में बैंकॉक में एशिया कप में भाग लिया और देहरादून में टॉप-8 में जगह बनाई.

उन्होंने बताया, “जब मैं पांच साल का था, मां चाहती थीं कि मैं शूटिंग सीखूं, लेकिन उम्र की बाध्यता थी. इसलिए मैंने तीरंदाजी से शुरुआत की, जो काफी हद तक शूटिंग जैसी है.”

सरवेश को खेलो इंडिया स्कीम के तहत हर महीने 10,000 रुपए की सहायता मिलती है. वे रिलायंस फाउंडेशन और तमिलनाडु सरकार की स्कॉलरशिप से भी लाभान्वित हैं.

आने वाले समय को लेकर सरवेश ने कहा, “मेरा अगला लक्ष्य अगस्त में कनाडा में होने वाली यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप है. उसके ट्रायल्स 22 मई को पुणे में होंगे. लेकिन अभी पूरा ध्यान खेलो इंडिया पर है.”


यह भी पढ़ें: बुज़ुर्गों के लिए मेडिकल भारत में एक अहम मुद्दा है. दो दशकों से यंगिस्तान ने उन्हें नजरअंदाज किया है


 

share & View comments