scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशखट्टर, केंद्रीय मंत्री सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में आद्रभूमि दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे

खट्टर, केंद्रीय मंत्री सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में आद्रभूमि दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे

Text Size:

चंडीगढ़, एक फरवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कम से कम दो केंद्रीय मंत्री बुधवार को गुरुग्राम के सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रीय स्तर के विश्व आर्द्रभूमि दिवस समारोह में भाग लेंगे।

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जिसमें केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी शामिल होंगे।

यह कार्यक्रम केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और हरियाणा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कराया जाएगा।

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान और भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य को मई 2021 में रामसर स्थल घोषित किया गया था।

रामसर संधि आर्द्रभूमि के संरक्षण और कुशलता से उपयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संधि है। इसका नाम कैस्पियन सागर पर ईरानी शहर रामसर के नाम पर रखा गया है, जहां दो फरवरी, 1971 को संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।

भाषा

प्रशांत शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments