चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के किसानों ने धान की खरीद में हुई देरी के विरोध में शनिवार को कई स्थानों पर प्रदर्शन किया. संयुक्त किसान मोर्चा ने दोनों राज्यों के विधायकों के घरों के सामने विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान शुक्रवार को किया था. इसी बिच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कल से खरीदेंगे धान.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने हरियाणा में धान की खरीद जल्दी शुरू करवाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी संदर्भ में वे केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के लिए आज दिल्ली रवाना हो गए हैं।
— CMO Haryana (@cmohry) October 2, 2021
केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को, पंजाब और हरियाणा में धान की खरीद को 11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया था क्योंकि फसल पकी नहीं है और बारिश के कारण उसमें नमी की मात्रा अधिक है. खरीद की प्रक्रिया केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), राज्य की एजेंसियों के साथ मिलकर करती है.
धान की खरीद आमतौर पर एक अक्टूबर से शुरू होती है. इस बीच, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन ‘हर रोज हिंसक होता जा रहा है.’ विज ने ट्वीट किया, ‘किसान आंदोलन हर रोज हिंसक होता जा रहा है. महात्मा गांधी के देश में हिंसक आंदोलन को स्थान नहीं दिया जा सकता.
किसान आंदोलन दिंन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है । महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती । किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) October 2, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से धान की खरीदने करने का आग्रह किया.
वहीं, पंजाब में किसान कई कांग्रेस विधायकों के आवासों के बाहर एकत्र हुए. धान की खरीद में हुई देरी के मुद्दे पर रूपनगर में विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह और मोगा में विधायक हरजोत कमल के घर के बाहर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया.
अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. किसानों ने कहा कि अगर अनाज मंडी में उनकी फसल नहीं खरीदी गयी तो उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा.
#WATCH | Haryana: Protesters break police barricade in Yamunanagar as they held a demonstration near the residence of state minister Kanwar Pal over delay in paddy procurement pic.twitter.com/4HmskHoEOS
— ANI (@ANI) October 2, 2021
यह भी पढ़े: ‘नाम का CM है, काम तो कोनी करे’: हरियाणा में खट्टर के खिलाफ क्यों बढ़ रही है नाराज़गी