scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशखट्टर ने हरियाणा में पूरे भारत के खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की

खट्टर ने हरियाणा में पूरे भारत के खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की

Text Size:

चंडीगढ़, 13 जून (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘खेलो इंडिया युवा खेलों’ के चौथे संस्करण के पंचकूला में आयोजित भव्य समापन समारोह में सोमवार शाम कहा कि देश भर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए हरियाणा में एक खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पंचकूला में 200 खिलाड़ियों के ठहरने के लिए एक छात्रावास भी खोला जाएगा।

खट्टर ने ‘खेलो इंडिया युवा खेलों-2021’ में हरियाणा के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेताओं को एक लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 60,000 रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 40,000 रुपये दिए जाएंगे।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments