नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने अपनी ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के देवेंद्र यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यादव ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, ‘‘यात्रा 8 नवंबर को शुरू होगी और सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के जरिये हम दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं को सामने लाएंगे और सरकार पर दबाव बनाने का काम करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि यह यात्रा करीब एक महीने तक चलेगी और इसमें प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने राहुल गांधी जी, खरेग जी और वेणुगोपाल जी को आमंत्रित किया है। कांग्रेस नेतृत्व इस यात्रा में भाग लेगा और समर्थन देगा।’’
यादव ने कहा कि पूरी तरह से पदयात्रा होगी तथा प्रतिदिन 20-25 किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य है।
उनके अनुसार, यह यात्रा रोजाना सुबह आठ बजे के आसपास शुरू होगी और दोपहर के भोजन के साथ-साथ चाय पीने के लिए ब्रेक होगा।
यादव ने कहा, ‘‘दिन का समापन एक सभा के साथ होगी। 250-300 स्थायी यात्री शाम में शिविरों में रहेंगे।’’
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है।
भाषा हक हक रंजन
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.