scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशखड़गे ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार पर चर्चा के लिए भाकपा सांसद से संपर्क किया

खड़गे ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार पर चर्चा के लिए भाकपा सांसद से संपर्क किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद विनय विश्वम ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए ‘साझा उम्मीदवार’ पर चर्चा के लिए उनसे संपर्क किया है।

राज्यसभा सदस्य विश्वम ने ट्वीट किया, ‘‘खड़गे जी ने मुझसे बात की और राष्ट्रपति चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार के संदर्भ में चर्चा की। मैंने उनसे कहा कि भाकपा ऐसे किसी भी साझा उम्मीदवार का समर्थन करेगी जो धर्मनिरपेक्ष विचार वाला हो और प्रगतिशील नजरिया रखता हो। उन्होंने जवाब दिया कि सोनिया गांधी जी और कांग्रेस पार्टी का भी यही रुख है।’’

भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि साझा उम्मीदवार के संदर्भ में कांग्रेस या किसी अन्य विपक्षी दल की तरफ से अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अगला राष्ट्रपति निर्वाचित करने के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा तथा मतगणना 21 जुलाई को होगी। इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments