ईटानगर, 24 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को पिछले एक दशक में राज्य की उल्लेखनीय सामाजिक-आर्थिक प्रगति को प्रस्तुत किया और 2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि की।
नयी दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के लचीले, सशक्त और समृद्ध बनने के दृष्टिकोण की पुष्टि की, जो टिकाऊ औद्योगिक विकास, युवा एवं महिला सशक्तीकरण, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, नवाचार नेतृत्व और पर्यावरण संरक्षण की विशेषता वाले ‘विकसित भारत’ में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रमुख विकास संकेतक प्रस्तुत किए, जिनमें सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 11.01 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि और राज्य के स्वयं के संसाधनों में 321.8 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘‘ये आंकड़े अरुणाचल प्रदेश में प्रभावी शासन और मजबूत केंद्रीय समर्थन से प्रेरित तेजी से हो रहे सामाजिक-आर्थिक बदलाव को दर्शाते हैं।’’
मुख्यमंत्री खांडू ने बुनियादी ढांचे, कृषि, उद्योग, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली ‘डबल इंजन’ सरकार और ‘टीम अरुणाचल’ के सामूहिक प्रयासों को श्रेय दिया।
भाषा शफीक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.