scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेशखांडू ने पूर्वोत्तर में शांति लाने का श्रेय हिमंत को दिया

खांडू ने पूर्वोत्तर में शांति लाने का श्रेय हिमंत को दिया

Text Size:

ईटानगर, पांच अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को पूर्वोत्तर में शांति लाने का श्रेय असम के अपने समकक्ष हिमंत विश्व शर्मा को दिया।

खांडू ने पश्चिम सियांग जिले के आलो में गालो जनजाति के मोपिन उत्सव में भाग लेने के लिए शर्मा को धन्यवाद दिया।

सभा को संबोधित करते हुए खांडू ने शर्मा को ‘पूर्वोत्तर का गतिशील नेता और देश के राजनीतिक परिदृश्य में एक प्रमुख व्यक्ति’ बताया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में खांडू के हवाले से कहा गया, ‘जब से मोदीजी प्रधानमंत्री बने हैं और हिमंतजी असम के मुख्यमंत्री बने हैं, पूरे पूर्वोत्तर में शासन और विकास की गति में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है। एक राज्य के रूप में असम इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। असम में जो कुछ भी होता है, उसका असर हम सभी पर पड़ता है।’

खांडू ने क्षेत्र में शांति लाने का श्रेय हिमंत को दिया और कहा कि यही विकास का एकमात्र रास्ता है।

उन्होंने कहा, ‘उग्रवाद, जिसने दशकों तक असम को प्रभावित किया और असम के साथ एक लंबी अंतर-राज्यीय सीमा साझा करने वाले अरुणाचल प्रदेश को प्रभावित किया, शर्मा के प्रयासों और प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री के आशीर्वाद के कारण अब लगभग समाप्त हो गया है।’

शर्मा ने अपने भाषण में आधुनिकीकरण के बीच स्वदेशी संस्कृति को संरक्षित रखने के महत्व पर जोर दिया तथा आधुनिकता को अपनाने और परंपरा का सम्मान करने के बीच संतुलन की वकालत की।

असम के लोगों की ओर से मोपिन त्योहार पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशी लेकर आएगा।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments