scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअमृतपाल को गिरफ्तार करने की तैयारी में पंजाब पुलिस, ऑपरेशन जारी, राज्य के कई जिलों में इंटरनेट बंद

अमृतपाल को गिरफ्तार करने की तैयारी में पंजाब पुलिस, ऑपरेशन जारी, राज्य के कई जिलों में इंटरनेट बंद

अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए जालंधर से जा रहा था और उसे शाहकोट के पास गांव महतपुर में एक पुलिस बैरिकेड पर रोक दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जालंधर में एक बड़ा ऑपरेशन कर रही है.

अमृतपाल की गिरफ्तारी से माहौल न बिगड़े और किसी भी तरह की गलत अफवाह न फैलने पाए इस वजह से पंजाब के कई जिलों में रविवार दोपहर 12 बजे तक तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

हालांकि, अभी तक इस बारे में पुलिस की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं जारी की गई है कि अमृतपाल को हिरासत में लिया गया है या नहीं

पंजाब में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च से 19 मार्च तक निलंबित रहेंगी.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने अमृतपाल के कम से कम आधा दर्जन सहयोगियों को हिरासत में लिया है.

अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए जालंधर से जा रहा था और उसे शाहकोट के पास गांव महतपुर में एक पुलिस बैरिकेड पर रोक दिया गया. अमृतपाल अपने काफिले की कुछ अन्य गाड़ियों के साथ नाका से अपनी गाड़ी में भागने में सफल रहा. इसके बाद से पुलिस की कई गाड़ियां अमृतपाल का पीछा कर रही हैं.

उनके समर्थकों द्वारा अनवेरिफ़ाइड अकाउंट से फेसबुक पर डाले गए वीडियो में अमृतपाल किसी और व्यक्ति के साथ गाड़ी में बैठे हुए हैं और पुलिस द्वारा उनका पीछा किया जा रहा है.

गौरतलब है कि, अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं, जिसमें से 2 मामले हेट स्पीच के संबंधित है.


यह भी पढ़ें: रमज़ान पर सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों को नीतीश सरकार का तोहफा, जल्दी ऑफिस आ और जा सकेंगे कर्मचारी


share & View comments