लखनऊ, 26 अगस्त (भाषा) लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ने अपनी नर्सों को कार्य के दौरान अत्यधिक आभूषण न पहनने और ज्यादा मेकअप से बचने का निर्देश दिया है। इस संबंध में नर्सों के लिए एक आचरण नियमावली जारी की गई है।
केजीएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर केके सिंह ने मंगलवार को बताया कि ‘केजीएमयू द्वारा एक कार्य आचरण पुस्तिका जारी की गई है, जिसमें क्या करें और क्या न करें, इसकी जानकारी दी गई है।”
उन्होंने कहा “इसमें मरीजों से विनम्र और मधुर व्यवहार से बात करने की हिदायत दी गई है। अगर मरीज की हालत गंभीर है, तो नर्स को धैर्य नहीं खोना चाहिए। अगर डॉक्टर को किसी भी मरीज में कोई बदलाव दिखाई दे, तो तुरंत सूचित करें और नए भर्ती मरीज की स्थिति पर लगातार नज़र रखें।’
सिंह ने कहा कि ड्रेस कोड उचित होना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि क्या नर्सें आभूषण पहन सकती हैं या नहीं, केजीएमयू प्रवक्ता ने कहा कि ‘ आठ घंटे की ड्यूटी के दौरान, अत्यधिक मेकअप और अत्यधिक आभूषण पहनने से बचें। साधारण रहने की कोशिश करें और नर्स की तरह दिखने की कोशिश करें। इसके बाद, आपके पास (अपने लिए) 16 घंटे हैं।’
उन्होंने यह भी कहा कि नर्सों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में समय का ध्यान रखने, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और अपने जीवन में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा गया है।
सिंह ने जानकारी दी कि केजीएमयू में 2,000 से अधिक स्थायी नर्सें और 2,000 से अधिक संविदा नर्सें हैं।
भाषा अरुणव आनन्द नरेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.