कोट्टायम(केरल), 13 अगस्त(भाषा) विभिन्न आदिवासी-दलित संगठनों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण में उप-वर्गीकरण करने संबंधी हालिया फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को केरल में राज्यव्यापी हड़ताल करने की घोषणा की।
विभिन्न आदिवासी-दलित संगठनों के नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक संयुक्त बयान में मंगलवार को आरोप लगाया गया कि इस फैसले का उद्देश्य एससी/एसटी सूची को जाति के आधार पर विभाजित करना तथा एससी/एसटी श्रेणियों के भीतर ‘क्रीमी लेयर’ की शुरुआत करना है।
उन्होंने कहा कि हाल में आई प्राकृतिक आपदाओं के कारण वायनाड जिले को हड़ताल से मुक्त रखने का फैसला किया गया है।
संगठनों ने घोषणा की कि राज्यव्यापी हड़ताल भीम आर्मी और विभिन्न दलित-बहुजन आंदोलनों द्वारा आहूत भारत बंद का हिस्सा है।
बयान के मुताबिक संगठनों की प्राथमिक मांग है कि संसद शीर्ष अदालत के फैसले को पलटने के लिए कानून पारित करे।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
