scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशकेरल : ‘आशा’ कार्यकर्ताओं के समर्थन में युवा कांग्रेस का राज्य सचिवालय तक मार्च हिंसक हुआ

केरल : ‘आशा’ कार्यकर्ताओं के समर्थन में युवा कांग्रेस का राज्य सचिवालय तक मार्च हिंसक हुआ

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 27 फरवरी (भाषा) मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य (आशा) कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए यहां राज्य सचिवालय तक निकाला जा रहा युवा कांग्रेस का मार्च बृहस्पतिवार को तब हिंसक हो गया, जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और हल्का बल प्रयोग किया।

‘आशा’ कार्यकर्ता अपने मानदेय में वृद्धि और सेवानिवृत्ति लाभों के प्रावधान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठी, पत्थर और कुर्सियां ​​फेंकी, जिन्हें आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन स्थल पर रखा था। इस घटना में कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये।

प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न स्थलों से सचिवालय परिसर में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के दक्षिणी द्वार पर लगे लोहे के अवरोधकों को खींचकर एमजी रोड को अवरुद्ध करने का प्रयास किया।

पुलिस ने काफी संयम दिखाया और प्रदर्शनकारियों द्वारा लगातार उन्हें उकसाने की कोशिश के बावजूद लाठीचार्ज नहीं किया।

इससे पहले, कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की थी कि वह ‘आशा’ कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का नेतृत्व करेगी, क्योंकि सरकार उनकी उचित मांगों को खारिज करती रही है।

सरकार ने बृहस्पतिवार को ‘आशा’ कार्यकर्ताओं को सभी लंबित भुगतान कर दिए, हालांकि मानदेय में केंद्र सरकार का हिस्सा अभी तक नहीं दिया गया है।

इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वी मुरलीधरन और शोभा सुरेंद्रन ने हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन स्थल का दौरा किया।

मुरलीधरन ने कहा कि राज्य सरकार इसे केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध के रूप में चित्रित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महज ध्यान भटकाने की रणनीति है, जो हड़ताली कर्मचारियों का अपमान करती रही है।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments