scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशकेरल: स्टील के गर्म पलटे से अपने चार साल के बच्चे के नितंब और पैरों को जलाने पर महिला गिरफ्तार

केरल: स्टील के गर्म पलटे से अपने चार साल के बच्चे के नितंब और पैरों को जलाने पर महिला गिरफ्तार

Text Size:

अलाप्पुझा (केरल), 27 सितंबर(भाषा) कायमकुलम में एक महिला को घर में अपने साढ़े चार साल के बेटे के नितंबों और पैर को कथित तौर पर स्टील के गर्म पलटे से जलाने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि यह घटना 22 सितंबर को हुई और घटना वाले दिन ही किशोर को चोट पहुंचाने के आरोप में महिला पर किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

कनकक्कुन्नु पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। थाने के एक अधिकारी ने कहा कि बच्चे के पैंट में शौच करने के कारण महिला उस पर बहुत गुस्सा थी जिसके कारण उसने बच्चे को स्टील के गर्म पलटे से जला दिया।

अधिकारी ने बताया कि महिला जब बच्चे को अस्पताल ले कर गई तो उसने कहा कि बच्चा गरम स्टोव पर बैठ गया जिससे वह जल गया। महिला के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसकी क्रूरता की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

भाषा प्रचेता प्रचेता माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments