scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशकेरल, तमिलनाडु के साथ मिलकर रोकी गयी केंद्रीय निधि की मांग करेगा: मंत्री शिवनकुट्टी

केरल, तमिलनाडु के साथ मिलकर रोकी गयी केंद्रीय निधि की मांग करेगा: मंत्री शिवनकुट्टी

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, छह मई (भाषा) केरल सरकार में सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य के लिए निर्धारित 1,500.27 करोड़ रुपये रोक रखे हैं।

शिवनकुट्टी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने धन जारी नहीं किया, क्योंकि केरल ने पीएम श्री योजना ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई बैठक के दौरान इस मामले को उठाया था।

शिवनकुट्टी ने कहा, “उन्होंने (प्रधान ने) हमें मौखिक रूप से यह बताया था, लेकिन वे हमें लिखित में नहीं दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के साथ मिलकर केंद्र के समक्ष इस मामले को उठाने के लिए जल्द ही पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री स्टालिन से मिलेंगे।

शिवनकुट्टी ने कहा, “हम इस मुद्दे को तमिलनाडु के साथ संयुक्त रूप से उठाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि वे भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं।”

मंत्री ने कहा कि केरल सरकार लंबित निधि की प्राप्ति के लिए महाधिवक्ता से कानूनी विकल्प तलाशने पर भी विचार कर रही है।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments