scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशकेरल: वायनाड में युवा कांग्रेस के विरोध र्माच के दौरान हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

केरल: वायनाड में युवा कांग्रेस के विरोध र्माच के दौरान हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Text Size:

वायनाड, 21 फरवरी (भाषा) केरल के वायनाड में मानव-पशु संघर्ष के बढ़ते मामलों से निपटने में राज्य सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा यहां निकाला गया विरोध मार्च बुधवार को हिंसक हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

युवा कांग्रेस के गुस्साए आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और पानी की बौछार का सहारा लेना पड़ा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर जिलाधिकारी कार्यालय के पास लगाए गए अवरोधकों को पार करने की कोशिश की थी।

इससे एक दिन पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने वन मंत्री ए के ससीन्द्रन के इस्तीफे की मांग करते हुए यहां एक मंत्री स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया था।

हालांकि, कांग्रेस का यह विरोध मार्च शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ, लेकिन कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अवरोधकों को पार करने की कोशिश के बाद यह हिंसक हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया।

इसके बाद हुए लाठीचार्ज में युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों को चोटें आईं। आंदोलनकारी सड़क पर भी बैठ गए और बाद में राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए धरना दिया।

जंगली हाथियों के हमले के कारण दो स्थानीय लोगों की मौत के बाद वायनाड में एक सप्ताह से अधिक समय से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी तथा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की है।

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments