scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशकेरल: विजयन ने राज्य से मादक पदार्थ की समस्या को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया

केरल: विजयन ने राज्य से मादक पदार्थ की समस्या को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 30 मार्च (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य से मादक पदार्थ की समस्या को जड़ से खत्म करना है।

विजयन ने राज्य में मादक पदार्थ की समस्या पर लगाम लगाने के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए यहां बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया और कहा कि इस बढ़ती समस्या से निपटने के लिए सरकारी पहल के साथ-साथ जनता की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है।

विजयन ने इस मुद्दे की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों में मादक पदार्थ की बढ़ती लत और हिंसक प्रवृत्ति में खतरनाक वृद्धि समाज के लिए एक गंभीर खतरा है।

विजयन ने कहा, “मादक पदार्थ की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासनिक उपाय और सामाजिक हस्तक्षेप दोनों आवश्यक हैं। इस बैठक का उद्देश्य उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करना है।”

उन्होंने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि नये विचारों और सिफारिशों का योगदान दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज की दुनिया में, शिक्षकों को विद्यार्थियों के मनोवैज्ञानिक मुद्दों का समाधान करना चाहिए। उन्हें इस कार्य के लिए तैयार करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी। हालांकि इस संकट में योगदान देने वाली सामाजिक और घरेलू चुनौतियों को पूरी तरह से उलटना संभव नहीं हो सकता लेकिन बैठक समाधान तलाशने के लिए एक मंच प्रदान करती है।”

उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को बेहतर ढंग से समझें और उन्हें घर तक सीमित रखने के बजाय उन्हें उनकी उम्र के साथियों के साथ बातचीत करने के अवसर प्रदान करें।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments