वायनाड, 16 मई (भाषा) वायनाड जिले के एक रिसॉर्ट में तंबू के गिर जाने से एक महिला पर्यटक की मौत के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रिसोर्ट के प्रबंधक स्वच्छंत और ‘सुपरवाइजर’ अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है।
मेप्पाडी पंचायत के वन क्षेत्र के पास स्थित एक रिसॉर्ट में बृहस्पतिवार तड़के पर्यटक की मौत हुई थी।
पड़ोसी मल्लपुरम जिले की रहने वाली निश्मा के ऊपर लकड़ी के लट्ठों और घासफूस से तैयार तंबू गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि युवती के तीन दोस्त भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए रिसॉर्ट के प्रबंधक और सुपरवाइजर को हिरासत में लिया गया और बाद में उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई।’’
पुलिस ने बताया कि दोनों को 28 मई तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.