मलप्पुरम (केरल), 30 जुलाई (भाषा) उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले के अरीकोड कस्बे में एक अपशिष्ट उपचार संयंत्र में बुधवार को हुई दुर्घटना में तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतकों में बिहार के दो और असम का एक निवासी शामिल है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब कर्मचारी संयंत्र की जल पुनर्चक्रण इकाई के अंदर सफाई कार्य में जुटे थे।
उन्होंने अधिक जानकारी दिए बिना कहा, ‘संदेह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई। नजदीकी अस्पताल के एक चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’
मामले की जांच जारी है।
केरल के मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि राज्य श्रम आयोग प्रवासी श्रमिकों की मौत की जांच करेगा।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मृत श्रमिकों के शव उनके संबंधित राज्यों में भेजने के लिए कदम उठाए जाएंगे। कानून के अनुसार उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।’
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.