scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशसरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी करने के आरोप में केरल का छात्र कार्यकर्ता गिरफ्तार

सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी करने के आरोप में केरल का छात्र कार्यकर्ता गिरफ्तार

Text Size:

नागपुर, आठ मई (भाषा) केरल के एक छात्र कार्यकर्ता और ‘स्वतंत्र पत्रकार’ को यहां ‘भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि केरल के एडापल्ली निवासी रेजाज़ एम. शीबा सिद्दीक (26) के साथ नागपुर में रहने वाली उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि लकड़गंज थाने के अधिकारियों ने बुधवार को सिद्दीक को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 149 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी करना), 192 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसावे की कार्रवाई करना), 351 (आपराधिक धमकी) और 353 (सार्वजनिक उपद्रव के लिए उकसाने वाले बयान) के अलावा अन्य प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसकी मित्र नागपुर निवासी ईशा कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उन्होंने उसके खिलाफ लगे आरोपों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स एसोसिएशन (डीएसए) की केरल राज्य समिति की सदस्य निहारिका प्रदौश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि डीएसए से जुड़ा सिद्दीक दिल्ली से केरल लौट रहा था और इस दौरान एक मित्र से मिलने के लिए शहर आया था जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि वह ‘मकतूब मीडिया’ और ‘द ऑब्जर्वर पोस्ट’ जैसे मंचों के लिए लिखता था, जिनमें जातिगत भेदभाव, सांप्रदायिक हिंसा, राज्य दमन और हाशिए पर पड़े समुदायों के अधिकारों से संबंधित लेख शामिल हैं।

प्रदौश ने बताया कि वह भारत में जेल में बंद पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में भाग लेने के लिए दिल्ली गया था।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments