scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशकेरल : राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की कई छात्राएं संदिग्ध खाद्य विषाक्तता की वजह से बीमार

केरल : राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की कई छात्राएं संदिग्ध खाद्य विषाक्तता की वजह से बीमार

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 18 मई (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित एक राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की कुछ छात्राएं भोजन के दौरान परोसे गए मांसाहारी व्यंजन को खाने के बाद संदिग्ध रूप से भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार हो गईं। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि महिला छात्रावास में रहने वाली पांच छात्राओं को अतिसार के इलाज के लिए आपातकालीन विभाग में ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि अन्य में भी अतिसार के लक्षण देखे गए लेकिन वे ठीक हो गईं और उन्हें उपचार की आवश्यकता नहीं थी।

भोजन विषाक्तता से पीड़ित होने का दावा करने वाली एक छात्रा ने एक टीवी चैनल को बताया कि उसके छात्रावास के लगभग 80 साथी भी इससे प्रभावित हुए हैं।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. यू अनुजा ने एक बयान में कहा कि यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि छात्र भोजन विषाक्तता के कारण बीमार पड़े हैं या नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि छात्रों को कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं है।

अनुजा ने यह भी बताया कि छात्रावास में रहने वाले 600 छात्रों में से कई बाहर का खाना खाते हैं, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि बीमारी छात्रावास का खाना खाने के कारण हुई है या नहीं।

अस्पताल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि छात्राओं ने दावा किया है कि 15 मई को छात्रावास में परोसे गए बटर चिकन खाने के बाद वे बीमार पड़ गईं जबकि जिन लोगों ने शाकाहारी भोजन खाया, उनमें कोई लक्षण नहीं दिखे।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments