scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशकेरल ने पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में केरलवासियों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए

केरल ने पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में केरलवासियों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, नौ मई (भाषा) केरल सरकार ने पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले केरलवासियों और दक्षिणी राज्य के छात्रों को सहायता एवं सूचना उपलब्ध कराने के लिए सचिवालय और ‘नॉन रेजिडेंट केरलाइट्स अफेयर्स (एनओआरकेए)’ विभाग में नियंत्रण कक्ष खोले हैं।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सीमावर्ती राज्यों में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उनके (मुख्यमंत्री के) निर्देश पर ये नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं।

बयान में यह भी कहा गया कि इस समय चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

सरकार ने पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्य में रहने वाले केरलवासियों से कहा कि वे अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

बयान में कहा गया है, ‘यदि आपको सहायता की आवश्यकता हो तो आप नियंत्रण कक्ष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।’

बयान में कहा गया है कि सचिवालय स्थित नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।

इसमें कहा गया है कि ‘नॉन रेजिडेंट केरलाइट्स अफेयर्स (एनओआरकेए)’ विभाग के वैश्विक केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments