scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधकेरल की सनसनीखेज सायनाइड किलर जॉली अम्मा जोसफ 6 दिन की पुलिस हिरासत में

केरल की सनसनीखेज सायनाइड किलर जॉली अम्मा जोसफ 6 दिन की पुलिस हिरासत में

पति सहित पांच अन्य हत्याओं में शामिल होने के आरोप में फर्स्ट क्लास न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो अन्य साथियों सहित 16 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा.

Text Size:

कोझिकोड : केरल के कूदाताई में कई हत्याओं की प्रमुख आरोपी और कथित सीरियल सायनाइड किलर जॉली अम्मा जोसफ की एक झलक पाने के लिए थामरास्सेरी के मजिस्ट्रेट कोर्ट में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. फर्स्ट क्लास न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को जॉली और उसके दो साथियों को 16 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

अन्य दोनों आरोपियों ने उसे सायनाइड मुहैया कराया था. तीनों को जॉली के पहले पति रॉय थॉमस की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फिलहाल जॉली के खिलाफ सिर्फ यही मामला दर्ज किया है.

हालांकि पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वह तीनों आरोपियों की 11 दिनों की हिरासत चाहती है क्योंकि वे जॉली के साथ पांच अन्य हत्याओं में भी संदिग्ध हैं क्योंकि जॉली का संबंध सभी हत्याओं से है.

पुलिस ने कहा कि सभी मौतें विषाक्त पदार्थ के सेवन के कारण हुईं थीं और विस्तृत पूछताछ करने और कुछ स्थानों से सबूत इकट्ठे करने की जरूरत है. कोर्ट ने हालांकि सिर्फ छह दिन की हिरासत दी और जमानत पर सुनवाई सोमवार को शाम 5 बजे सुनिश्चित कर दी.

कोर्ट परिसर में भारी भीड़ होने के कारण जॉली को कोर्ट लाने और वहां से ले जाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उसे भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट ले जाया गया.

जॉली अभी भी इसी बात पर कायम है कि वह एनआईटी कोझिकोड में एक प्रवक्ता थी और पुलिस ने भी अपने हलफनामें में इसका उल्लेख किया है.

परिवार में पहली मौत 2002 में थॉमस की मां और जॉली की सास सेवा निवृत्त शिक्षिका अन्नम्मा के रूप में हुई. उनके बाद जॉली के ससुर टॉम थॉमस की 2008 में मौत हुई. 2011 में जॉली के पति रॉय थॉमस की भी हत्या हो गई, जिसके बाद रॉय के मामा मैथ्यू की 2014 में हत्या हुई. इसके अगले साल एक रिश्तेदार सिली का दो वर्षीय बेटा मारा गया, वहीं सिली की मौत 2016 में हो गई.

रॉय थॉमस के भाई रोजो द्वारा पुलिस अधीक्षक को लगातार हुईं संदिग्ध मौतों के संदर्भ में संदेह व्यक्त करने के बाद पुलिस हरकत में आई. रोजो अब अमेरिका में रहते हैं.

केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने तिरुवनंतपुरम में मीडिया को बताया कि उन्होंने देश और विदेश के वर्तमान और सेवानिवृत्त सबसे वरिष्ठ फॉरेंसिक विशेषज्ञों से बात की है.

बेहरा ने कहा, ‘फिलहाल मैंने इन विशेषज्ञों से राय मांगी है, एक बार हम कोर्ट में सैंपल सौंप देंगे, तो वे हमें दोबारा नहीं मिलेंगे. इस मामले में हम पूरी कोशिश कर रहे हैं.’

बेहरा ने जांच टीम में कर्मियों की संख्या भी बढ़ाकर 35 कर दी है, जिनमें फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी हैं. जांच के लिए छह टीमों का गठन किया गया है, प्रत्येक मौत के लिए एक टीम.

इसी संबंध में लापता चल रहा इडुक्की जिला में कट्टापना का एक स्थानीय ज्योतिषी लौट आया है. जॉली यहीं की रहने वाली है. मीडिया से उसने कहा कि वह कहीं छिपा नहीं था और उसे याद नहीं कि वह जॉली और उसके पति से कब मिला था.

पुलिस ने रोजो को जांच में सहायता करने के लिए भारत लौटने के लिए कहा है.

share & View comments