scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमदेशकेरल : वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वी. एस. अच्युतानंदन की हालत गंभीर

केरल : वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वी. एस. अच्युतानंदन की हालत गंभीर

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 30 जून (भाषा) केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन के स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के कई दिनों बाद भी उनका रक्तचाप और गुर्दे की स्थिति सामान्य नहीं है। चिकित्सकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल द्वारा जारी किए गए नवीनतम मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, दिग्गज मार्क्सवादी नेता पर दवा असर कर रही है। हालांकि, उनका रक्तचाप और गुर्दे की हालत अब भी स्थिर नहीं है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम गहन चिकित्सा इकाई में 101 वर्षीय नेता का इलाज कर रही है। उन्हें पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सूत्रों ने बताया कि उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

केरल की राजनीति में कद्दावर व्यक्ति रहे अच्युतानंदन हाल के वर्षों में उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और उन्होंने सार्वजनिक जीवन से काफी हद तक दूरी बना ली है।

वह उस समूह के अंतिम जीवित सदस्य हैं जिन्होंने 1964 में अविभाजित कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की स्थापना की थी।

सामाजिक न्याय और श्रमिकों के अधिकारों के लिए आजीवन अभियान चलाने वाले अच्युतानंदन 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री थे।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments